Swami Chaitanyananda Arrested: दिल्ली के एक प्राइवेट मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ने वाली कई लड़कियों ने एक बड़े शख्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसी मामले में आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को आखिरकार आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसे बीती रात करीब साढ़े तीन बजे एक होटल से पकड़ा गया। वह कई दिनों से आगरा में छिपा हुआ था। अब उससे पूछताछ की जा रही है और मेडिकल जांच भी करवाई जा रही है।