Sushil Modi Last Speech: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे सुशील मोदी (sushil modi) ने खुद X (Twitter) पर एक पोस्ट में 3 अप्रैल 2024 को इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने X पर लिखा था, “मैं पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रहा हूं। अब मुझे लगता है कि लोगों को बताने का समय आ गया है। मैं लोकसभा चुनाव (lok sabha election) में कुछ नहीं कर पाऊंगा। मैंने पीएम को सब कुछ बता दिया है। हमेशा आभारी हूं और हमेशा देश, बिहार और पार्टी को समर्पित।” इस साल फ़रवरी में राज्यसभा में उन्होंने अपना विदाई भाषण (sushil modi speech) दिया था, सुनिए उनका पूरा भाषण।