Marathi Controversy: मराठी भाषा को लेकर की गई विवादित पोस्ट के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने निवेशक और मेंटर सुशील केडिया के वर्ली स्थित ऑफिस पर हमला कर दिया। इस घटनाक्रम के कुछ ही घंटों के भीतर सुशील केडिया ने सार्वजनिक रूप से राज ठाकरे से माफी मांग ली। अपने रुख में बदलाव दिखाते हुए केडिया ने अब राज ठाकरे की सराहना करते हुए उन्हें ‘हीरो’ तक कह दिया है। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
