गुजरात के सूरत में एक 6 मंजिला इमारत के धाराशाई होने से बड़ा हादसा हो गया है। एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कई लोग अभी भी उस मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। मौके पर दमकल और एनडीआरएफ की टीम हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत पहुंच गई थी, और अभी राहत बचाव का कार्य जारी है। मृतकों का आंकड़ा 7 तक पहुंच गया है।