Supreme Court On Reservation: सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में सुप्रीम कोर्ट (reservation) को लेकर 7 जजों की संविधान पीठ सुनवाई (supreme court on reservation today) कर रही है। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) इस बात की समीक्षा कर रहा है कि क्या राज्य कोटा के अंदर कोटा देने के लिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को उप-वर्गीकृत कर सकते हैं? इसे लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा (supreme court live) कि सभी अनुसूचित जाति (एससी) (SC) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) (ST) अपने सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक दर्जे के हिसाब से बराबर नहीं हो सकतीं। कोर्ट (supreme court) ने कहा कि आरक्षण में समय और जरूरत के हिसाब से बदलाव किया जाना चाहिए।