ट्विन टावर के ध्वस्त किए जाने के बाद आसपास की सोसायटीयों का निरीक्षण अभी भी जारी है। कुछ सोसायटी के फ्लैट बिल्कुल सुरक्षित हैं। लेकिन हाल में ही एटीएस विलेज सोसाइटी में दीवारों पर क्रैक देखे गए हैं। फ्लैट में रह रहे किराएदार ने इसकी सूचना आरडब्लूए को दे रहे हैं।