Supertech Twins Tower Demolition: नोएडा के अवैध सुपरटेक ट्विन टावर (Noida Twin Towers) को ध्वस्त किया जा चुका है। 28 अगस्त की दोपहर एक बड़े धमाके के जरिए दोनों टावर गिराए गए हैं। जिससे मौके पर 80,000 टन मलबा (Debris) पड़ा हुआ है। डिमोलिशन करने के लिए 3,700 किलोग्राम बारूद का इस्तेमाल किया गया था। जिससे 101 डेसीबल की आवाज वाला धमाका हुआ। आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों और आवासीय परिसरों पर इस डेमोलिशन के कुछ प्रभाव देखने के लिए मिल रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुछ फ्लैट्स को नुकसान पहुंचा है। उनकी दीवारों पर क्रैक देखे गए हैं।
