रजनीकांत ने कहा, युद्ध के मैदान में कदम रखा है तो जीतना पड़ेगा, 31 को करूंगा ऐलान

अभिनेता कमल हासन के बाद सुपरस्टार रजनीकांत भी राजनीति में आने का ऐलान कर सकते हैं। रजनीकांत 31 दिसंबर को राजनीति में आने के प्लान के बारे में ऐलान कर सकते हैं। सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नै में स्थित श्री राघवेंद्र कल्यान मंडपम में अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। मुझे पता है कि राजनीति में आने के बाद नुकसान क्या है, जिसकी वजह से मैं अनिच्छुक हूं। हमें राजनीति में आने

के लिए विवेक और रणनीति दोनों की जरूरत होती है। यदि आपने युद्ध के मैदान में कदम रखा तो आपको जीतना होगा। वहीं सूत्रों की माने तो ‘रजनीकांत अलग पार्टी बनाएंगे और बीजेपी समेत किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे। वहीं बीजेपी रनजी को अपने पाले में लाने के साथ चाहती है कि आगामी विधानसभा चुनाव स्टालिन बनाम रजनीकांत हो।

और पढ़ें
BMC Ward - 203 Kasturba Hospital - India United Mills Election Result 2026 in Hindi | वार्ड 203 कस्तूरबा हॉस्पिटल - इंडिया यूनाइटेड सीट से जानें कौन जीता कौन हारा - चुनाव परिणाम/इलेक्शन रिजल्ट 2026.
Ward 203 Kasturba Hospital – India United Mills Election Result LIVE | कस्तूरबा हॉस्पिटल – इंडिया यूनाइटेड वार्ड – 203 चुनाव परिणाम/इलेक्शन रिजल्ट 2026 लाइव : कस्तूरबा हॉस्पिटल – इंडिया यूनाइटेड वार्ड – 203 (बीएमसी), यहां देखें कौन Winner और नतीजे