Cyclone Amphan: बंगाल की खाड़ी से उठे Super Cyclone Amphan ने पश्चिम बंगाल (west bengal) और ओडिशा (odisha) के तटीय इलाकों में तबाही मचा दी…बुधवार देर शाम 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आये इस भयंकर तूफ़ान के कारण दोनों राज्यों में देर रात तक तेज बारिश और तूफानी हवाएं लोगों को झकझोरती रही..
