Sukhdev Singh Gogamedi Hatyakand: दोनों शूटर्स की हुई पहचान, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी की तलाश

Gogamedi Hatyakand: राजपूत करणी सेना (Karni Sena) अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या में शामिल एक आरोपी पर नाबालिग से रेप का केस भी दर्ज है। उसे तीन साल पहले जमानत मिली थी। दूसरा आरोपी आर्मी में है। नवंबर में ही छुट्‌टी पर आया था। रोहित राठौड़ (Rohit Rathore) के पिता आर्मी में थे, जिनकी कैंसर के कारण कई सालों पहले मौत हो गई। बताया जा रहा

है कि रोहित के पिता उसकी हरकतों से काफी परेशान थे। रोहित पोक्सो केस (POCSO Case) में पहले भी जेल जा चुका है। यहीं से वो लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) के संपर्क में आया था।

और पढ़ें