Sukhdev Singh Gogamedi: राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (karni sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi) की हत्या के मामले में एक नई बात सामने आई है। कथित तौर पर पता चला है कि गोगामेड़ी (sukhdev singh) की हत्या की साजिश राजस्थान नहीं बल्कि पंजाब (punjab police) की बठिंडा जेल में रची गई थी। बठिंडा जेल में बंद लाॅरेंंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) से जुड़े गैंगस्टर संपत नेहरा (sampat nehra) ने इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। पंजाब पुलिस से इस तरह की जानकारी राजस्थान पुलिस (rajasthan police) को मिली है। माना जा रहा है कि राजस्थान पुलिस अब इस एंगल पर अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही बठिंडा जेल का दौरा कर सकती है। बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi) की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में राजपूत समाज (rajput samaj) के लोगों का गुस्सा भड़क गया है। सर्व राजपूत समाज ने बुधवार को राजस्थान (rajasthan news) की राजधानी जयपुर-जोधपुर सहित पूरे राजस्थान में बंद और विरोध-प्रदर्शन का आह्ववान किया है। अब इसपर Bal Mukund Acharya ने अपने बयान से अशोक गहलोत (ashok gehlot) को घेरा।।। सुनिए क्या बोले नेता