Ratan Tata Passes Away: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (nitin gadkari) ने गुरुवार यानी 10 अक्टूबर को उद्योगपति रतन टाटा (ratan tata) के साथ हुई… अपनी बातचीत का खुलासा किया…गडकरी (nitin gadkari) ने कहा कि औरंगाबाद (aurangabad) में एक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए रतन टाटा से पूछे जाने पर उन्होंने सवाल किया था कि… क्या यह अस्पताल हिंदू समुदाय के लोगों के लिए है…क्योंकि यह अस्पताल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का है… गडकरी ने कहा कि… उन्होंने रतन टाटा को आश्वासन दिया था कि… यह अस्पताल सभी समुदायों के लिए है…
