Subrata Roy Death News: सहारा प्रमुख सुब्रत राय का निधन (Subrata Roy Ka Nidhan) हो गया. उन्होंने मुंबई में 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. सुब्रत राय (Subrata Roy) कई दिनों से बीमार थे. आज उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर (Sahara Shahar Lucknow) लाया जाएगा. लेकिन उनके चाहने वाले लोगों ने क्या कहा सुनिए..