Saint Martin Island: बांग्लादेश में 5 अगस्त को जो हुआ… उसे लेकर तमाम तरह के कय्यास लगाए जा रहे हैं… बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावे किए जाने लगे की… ये सिर्फ छात्रों की वजह से नहीं हुआ है…इसमें कई देशों की साजिश है… लेकिन अब इन दावों की सच्चाई सामने आ गई है… पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा है कि… मैं सत्ता में बनी रहती यदि मैं अमेरिका की बात मान ली होती तो… अब सवाल ये हैं कि ऐसी क्या मांग कर रहा था अमेरिका? जिसकों मानने से शेख हसीना ने इंकार किया …और अमेरिका ने बांग्लादेश में तख्तापलट कर दिया… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इन्ही सभी सवालों के जवाब इस रिपोर्ट में…
