Lockdown ने मजदूरों और गरीबों को इतना बेबस कर दिया, जितने शायद वो अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं रहे होंगे। पहले वो पैदल चलने को बेबस हुए और अब भूख-प्यास से तड़पने के लिए मजबूर हो रहे हैं। दरअसल, लॉकडाउन के इस दौर में रोजाना कोई न कोई ऐसी कहानी सामने आ जाती है, जो दिल को चीरकर रख देती है। ऐसी ही एक कहानी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रहने वाले आशीष विश्वकर्मा की है। जिनका परिवार किस्मत पर भरोसा करके मुंबई से यूपी के रवाना तो हो गया, लेकिन मौत उनके आसपास ही घूमती रही। दरअसल, मुंबई से यूपी तक 3 दिन का ये सफर उन्होंने सिर्फ पानी पीकर काटा।