SpaceX Starship Explosion: स्पेसएक्स के मेगा रॉकेट स्टारशिप (Stariship SpaceX) की आठवीं टेस्ट फ्लाइट एक और झटके के साथ समाप्त हो गई। लॉन्च (Starship Rocket Launch) के कुछ ही मिनटों बाद उससे संपर्क टूट गया। एलन मस्क (Elon Musk) की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बड़ा झटका तब लगा जब रॉकेट अपने निर्धारित पथ पर आगे नहीं बढ़ सका और आसमान में धमाके के साथ बिखर गया। स्पेसएक्स की लाइव स्ट्रीम (SpaceX Live Stream) में दिखाया गया कि इंजन बंद होने के बाद रॉकेट का नियंत्रण खत्म हो गया और वह जलते हुए गिरने लगा।