Srisailam Tunnel Collapse: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में बचाव अभियान को रविवार सुबह झटका लगा है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ( एसडीआरएफ ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ ) की टीमों को सुरंग के ढह गए हिस्से तक पहुंचने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा।