Farooq Abdullah In Vande Bharat Express: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) 10 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से नौगाम (श्रीनगर) से श्री माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद वह माता वैष्णो देवी भवन (farooq abdullah mata vaishno devi) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि माता से यही मांगने आया हूं कि हमारे देश में शांति रहे भाईचारा रहे।