Jammu Kashmir News: पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि 31 दिसंबर, 2023 को श्रीनगर(srinagar) के वायुसेना स्टेशन (air force station) के ऑफिसर्स मेस में आयोजित नए साल की पार्टी के बाद उसे सेक्सुअल एक्ट करने के लिए मजबूर किया गया था। उसने यह भी बताया कि यौन उत्पीड़न 1 जनवरी को लगभग 2 बजे एक कमरे में हुआ। विंग कमांडर (wing commander) ने उसे नए साल का गिफ्ट लेने के लिए एक कमरे में आने के लिए कहा था। देखिये वीडियो और जानिए पूरा मामला।