श्रीलंका (Sri Lanka) में पिछले कई महीने से जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट (political crisis) के बीच शनिवार को शर्मनाक खबर सामने आई। दरअसल राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (president gotbaya rajpaksa) के देश छोड़कर भागने की खबर सामने आई। इसी सिलसिले में एक तस्वीर भी वायरल हुई जिसमें राजपक्षे के कर्मचारी उनका सामान नेवी के जहाज पर ले जाते हुए दिखे।इसके अलावा रविवार को एक और वीडियो सामने आया जिसमें राष्ट्रपति भवन में खुफिया रास्ता होने का दावा किया गया है।