श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो गए हैं और मतगणना में पहले राउंड की गिनती के बाद किसी प्रत्याशी को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट न मिलने की स्थिति में दूसरे राउंड के वोटों की गिनती करनी पड़ी जो कि श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार हुआ था। मतगणना के बाद चुनाव आयोग ने जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के गठबंधन नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को विजेता घोषित कर दिया।