चीन से जारी सीमा विवाद (India-China Tension) के बीच द इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने बड़ा खुलासा किया है। अखबार के मुताबिक, चीन अपनी कुछ कंपनियों ( Zhenhua Data Information Technology) के जरिए भारत में जासूसी करवा रहा है (China Spying Indians) और इसके तहत प्रधानमंत्री (PM Modi, President, CJI) से लेकर मुख्यमंत्री तक, सेना के बड़े अफसरों से लेकर बिजनेसमैन तक हर कोई उसके निशाने पर है।