Special Marriage Act Explained: उत्तराखंड में धामी सरकार (Uttarakhand Govt) के समान नागरिकता कानून (uCC) लाने के बाद अब असम की हिमंता सरकार (Himanta Biswa Sarma) ने भी इस तरफ एक कदम बढ़ा दिया है… पिछले दिनों सीएम (CM Himanta) की अध्यक्षता में हुई… असम कैबिनेट (Assam Cabinet) की बैठक में मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम 1935 (Muslim Marriage Act) को रद्द करने का फैसला किया है…करीब 89 साल से ये कानून असम में लागू था…लेकिन हिमंता सरकार (CM Himanta) ने इसे अब खत्म करने का फैसला किया है… सरकार का मानना है कि पुराने कानून में बदलाव जरूरी था… क्योंकि इस कानून की वजह से बाल विवाह हो रहा था… जिसकी वजह से लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था…सरकार के इस फैसले के बाद से राज्य में सियासत तेज हो गई है… विपक्षी पार्टियां असम सरकार (Assam Govt) पर हमलावर हो गई हैं…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है ‘मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम 1935’, और सरकार ने इसमें अब क्या बदलाव (Special Marriage Act) किया है…
