दक्षिण कोरिया में रविवार को हुए विमान हादसे में 179 लोगों की जान चली गई, लेकिन प्लेन में सवार दो लोग इस भीषण दुर्घटना के बावजूद बच गए। हालांकि, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो वे इस हादसे को याद नहीं कर पा रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, होश में आने के बाद दोनों चालक दल के सदस्य हादसे के बारे में कुछ भी याद नहीं कर पा रहे थे और उनके सामने हादसे के बारे में पूछे गए सवालों पर वे भ्रमित और उलझन में नजर आए।