South Asian University Non Veg Row: Mahashivratri पर ABVP- SFI में झड़प, क्या बोलीं पीड़ित छात्रा ?

South Asian University: एसएफआई ने अपने बयान में कहा, ‘SFI दिल्ली ने SAU प्रशासन से मेस में छात्रों पर हमला करने वाले ABVP के छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए, इससे पहले कि वे परिसर में आम छात्रों के खिलाफ और ज्यादा हिंसा करें। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) कैंपस (south asian university) में एक छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि महाशिवरात्रि (mahashivratri) पर खाने से जुड़े एक मुद्दे को लेकर बुधवार को संस्थान की कैंटीन में छात्रों के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ। पीड़ित छात्रा ने पीसीआर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। महिला छात्रा ने दावा किया है कि जब उसे चेहरे पर मुक्का मारा गया, तब वहां मौजूद पुरुष सिर्फ देखते रहे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मेस के अंदर तीखी बहस और धक्का-मुक्की देखी जा सकती है, जिसमें एक महिला छात्रा भी फंसी हुई नजर आ रही है। SAU के छात्रों ने आरोप लगाया कि इस झड़प के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य जिम्मेदार थे। वहीं, ABVP ने कहा कि ऐसे दिन नॉन-वेज परोसना “वैचारिक आतंकवाद” के बराबर है। “जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने मुझे धक्का दे दिया। कुछ करी मेरे चेहरे पर गिर गई। मेरी दोस्त ने मुझे बचाने की कोशिश की, लेकिन उस ग्रुप ने हमें घेर लिया… फिर उनमें से एक ने मेरे चेहरे पर मुक्का मार दिया… मैं चिल्लाई, रोती रही, उनसे रुकने की गुहार लगाई, लेकिन वे मारते रहे…” उसने दावा किया।

और पढ़ें