Subrata Roy Funeral: मशहूर गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) ने सहारा इंडिया ग्रुप (Sahara India) के संस्थापक सुब्रत रॉय (Subrata Roy) के निधन पर शोक व्यक्त किया। मीडिया से अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”1997 से मेरा और सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का रिश्ता रहा है. मैंने उनके साथ बहुत अच्छा समय बिताया है. वह मेरे भाई, पिता और दोस्त की तरह हैं.” दुबई में। सूचना मिलते ही मैं यहां आ गया। आज हम उनके अंतिम दर्शन के लिए आए हैं।”