Congress अध्यक्ष Sonia Gandhi के PA पर लगा rape का आरोप, Maharashtra संकट पर बोले आदित्य ठाकरे

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के निजी सचिव (PA) पीपी माधवन (PP Madhavan) के खिलाफ एक महिला ने दिल्ली में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। एफआईआर में नौकरी और शादी का झांसा देकर उसका रेप (rape) करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस (Police) का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और माधवन को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है।पुलिस के मुताबिक, महिला

ने माधवन पर नौकरी दिलाने और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने कहा कि 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान उसके पति की मृत्यु हो गई थी, इसके बाद ही उसकी मुलाकात माधवन से हुई। महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी ड्रामा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (27 जून) को सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। जिसके बाद कोर्ट ने स्पीकर सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। वहीं दूसरी ओर सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि पानवालों, रिक्शा चालकों और चौकीदारों को बनाया मंत्री, कभी नहीं पता था कि ये धोखा देंगेभायखला(मुंबई) में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “कई लोगों ने हमसे कहा कि कांग्रेस और एनसीपी हमें धोखा देंगे लेकिन हमारे लोगों ने हमें धोखा दिया। कई विधायक जो चौकीदार, रिक्शा चालक और पान के दुकानदार थे हमने उन्हें मंत्री बनाया।”

और पढ़ें