Education Reformist Soman Wangchuck ने सोशल मीडिया पर अपने वायरल वीडियो में कहा कि यह चीन के लिए एक संदेश है कि भारतीय इस विषय पर बहुत गंभीर हैं और उनसे नाराज हैं। वीडियो की प्रतिक्रिया में, युवाओं ने चीनी ऐप्स (Chinese Apps) को हटा दिया है। अगर चीन, भारत से लड़ता है तो उसे भारी नुकसान होगा।