Solan Factory Fire: जिस वक्त हादसा (solan fire news) हुआ उस वक्त अरोमा एरोमैटिक्स एंड फ्लेवर्स फैक्ट्री में करीब 50 कर्मचारी ड्यूटी पर थे। एक अधिकारी ने कहा, हालांकि, देर शाम तक सटीक संख्या का पता नहीं लगाया जा सका क्योंकि आग (himachal pradesh fire news) पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था और कारखाने के अंदर तलाशी ली जानी बाकी थी। नालागढ़ (nalagarh) से राष्ट्रीय आपदा (himachal fire news) प्रतिक्रिया बल की एक टीम मौके पर पहुंची, जबकि पड़ोसी पंचकुला, पिंजौर, कालका और सेना की चंडीमंदिर छावनी से 10 से अधिक अग्निशमन गाड़ियों की मांग की गई।