माणा कैंप के पास सो रहे 57 मजदूरों पर गिरा बर्फ का पहाड़, सेना के जवान बचा रहे जान!

Chamoli Avalanche: चीन की सीमा के नजदीक उत्तराखंड में माणा गांव के पास भारी तबाही देखने को मिली। ग्लेशियर टूटने से इलाके में भारी अव्यवस्था फैल गई। देखते-देखते पूरे इलाके में बर्फ के धुएं का गुबार उठ गए। वहां निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर बर्फ में दब गए। भारतीय सेना के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर मजदूरों के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया।