Sitaram Yechury Death News : INDIA Alliance में येचुरी की भूमिका पर बोले Sanjay Singh, Brinda Karat

Sitaram Yechury Death News : सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया। वह 72 साल के थे, सीताराम येचुरी के निधन के बाद CPM Headquarters और उनके घर में कई नेता नज़र आए, जहां सभी ने शोक व्यक्त किया. माना जाता है कि INDIA अलायन्स के लिए वो एक कड़ी थे जो हर तबके के लोगों के लिए आवाज़ उठाते, किसान मजदूर या छात्र… सुनिए क्या बोले ये नेता

सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी (sitaram yechury) का निधन हो गया है…वह पिछले कई दिनों से दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल में भर्ती थी… प्राप्त जानकारी के अनुसार, AIIMS में 72 साल के सीताराम येचुरी (sitaram yechury) का तीव्र श्वसन पथ संक्रमण का इलाज चल रहा था… पिछले कई दिनों से वह रेस्पिरेट्री सपोर्ट पर थे…सीताराम येचुरी (sitaram yechury) को प्रकाश करात (prakash karat) के बाद साल 2015 में सीपीएम (cpm) का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था…

और पढ़ें