Death Penalty in Qatar: कतर में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाए भारतीय नौसेना (Indian Navy) के 8 पूर्व अधिकारियों के घरवाले उन्हें बचाने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए हैं। रिटायर्ड कमांडर पूर्णेंदु तिवारी (Retired Commander Purnendu Tiwari) उन आठ पूर्व नेवी अफसरों में शामिल हैं जिन्हें कतर ने मौत की सजा (Qatar Indian Navy Case) सुनाई है। उनकी बहन मीतू भार्गव (Mitu Bhargava) ने कम समय का हवाला देते हुआ कहा है कि अब इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप करना चाहिए। मीतू ने आठों पूर्व अफसरों को वापस भारत लाने की मांग की है।