Joshimath Sinking Update: हर घंटे के साथ उत्तराखंड के जोशीमठ शहर पर ज़मीन में समाने का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। पूरे इलाके को ‘सिंकिंग ज़ोन’ करार दिया गया है। लोगों से उनके घरों को छोड़ सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। मंगलवार 10 जनवरी तक ज़मीन धसकने से टूटे मकानों की संख्या 561 से बढ़कर 603 हो चुकी थी। तेज़ी से बदलते हालात की वजह से आपदा प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया जा रहा है।