नज़रूल मंच सभागार में kk लाइव प्रदर्शन (live show) के बाद उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर वेस्ट बंगाल से बुधवार रात मुंबई (Mumbai) पहुंचा। बता दें कि केके के परिवार ने खुलासा किया है कि गायक के पार्थिव शरीर का अंधेरी (Andheri) में आज सुबह 10.30 बजे ‘अंतिम दर्शन’ समारोह होगा। वहीं दोपहर 1 बजे वर्सोवा कब्रिस्तान (Versova Crematorium) में अंतिम संस्कार किया जाएगा।