Singapore Flight Turbulence: सिंगापुर जा रहे विमान के साथ हादसा, 3 भारतीय भी थे सवार | Jansatta

Singapore Flight Turbulence: सिंगापुर एयराइंस (singapore airlines) की फ्लाइट में तीन भारतीय भी सवार थे, जिसमें खतरनाक टर्बुलेंस (singapore flight turbulence) की वजह से एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई. घटना (singapore flight) में 30 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें कम से कम 18 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट की मानें तो 12 लोगों का खबर (singapore news) लिखे जाने तक

अस्पताल में इलाज चल रहा है.

और पढ़ें