Uttarkashi Tunnel Rescue: अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स सिल्कयारा सुरंग(uttarakhand surang) स्थल पर पहुंचे। अर्नोल्ड डिक्स(arnold dix) ने बताया, “इस समय, ऐसा लगता है जैसे हम सामने के दरवाजे पर हैं और हम उस पर दस्तक दे रहे हैं। हम जानते हैं कि लोग दूसरी तरफ हैं। मैं देखने जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या हो रहा है।” लेकिन रात को टनल(uttarakhand surang) में ड्रिलिंग का काम फिर रुका, मशीन(auger machine) में खराबी की वजह से काम रोका गया। मशीन(auger machine) ठीक करने के लिए एक्सपर्ट बुलाये गए।