Covid-19: मुंगावली में पदस्थ 50 साल के पटवारी Kamlesh Bhagat की अशोकनगर जिला अस्पताल में मौत हो गई… पटवारी की पत्नी आदियाना चंदेरी थाने में SI हैं… मंगलवार रात वो अपने पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराने लाई थीं, जब सुविधा नहीं मिली मजबूरन SI ने फर्श पर गद्दा बिछाकर बीमार पति को लिटा दिया… देर रात कमलेश ने दम तोड़ दिया..।