Shivraj Singh Crying: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) का काफी लोकप्रिय हैं। इसके चलते युवा उन्हें मामा (shivraj singh) कहते हैं, वहीं महिलाएं शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan rone lage) को ‘भाई’ कहती हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, जब मोहन यादव (mohan yadav) को पार्टी ने सीएम (mp cm) बनाया तो कई महिलाएं (shivraj singh ki ladli bahna) शिवराज से मिलने पहुंचीं। यहां महिलाओं ने रोते हुए कहा था- ‘भइया हमने तो आपको वोट दिया था।’ महिलाएं (shivraj singh crying) उनसे रोते हुए लिपट गई थीं।