मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) हुआ। इस मसले पर BJP नेता, Jyotiraditya Scindia ने कहा कि Cabinet किसी व्यक्ति की टीम नहीं है; यह राज्य के लोगों की टीम है। Ministers सरकार के मंत्री नहीं हैं, बल्कि वे राज्य के लोगों के सेवक हैं। इस दौरान Gopal Bhargava, Yashodhara Raje Scindia आदि MLA ने मंत्री पद की शपथ ली।