उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मंगलवार को नई पार्टी बनाने की घोषणा की। शिवपाल यादव ने कहा िक वह 11 मार्च यानि कि जिस दिन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे, उस दिन वह नई राजनीतिक पार्टी का निर्माण करेंगे। शिवपाल यादव जिन्होंने जसवंतनगर के लिए सपा की सीट से नामांकन पत्र भरा है, उन्होंने कहा कि वह उन उम्मीदवारों
के लिए प्रचार करेंगे जिन्हें समाजवादी पार्टी के प्रमुख और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टिकट देने से मना किया था। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा िक कुछ लोगों ने पार्टी में उनका कद छोटा करने की कोशिश की है। कुछ लोगों ने नेताजी को अपमानित करने का काम किया है। शिवपाल यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का फायदा किया गया और हमारे लोगों के टिकट काटे गए। इसके अलावा शिवपाल ने कहा कि मेहरबानी हो गई जो उन्हें टिकट दे दिया, नहीं तो निर्दलीय ही चुनाव लड़ना पड़ता। वहीं पहले पार्टी से निकाले जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने गलत काम को रोका, उसका विरोध किया, इसलिए उन्हें निकाला गया। आपको बता दें कि इटावा में रैली के दौरान शिवपाल नामांकन भरने के बाद काफी भावुक नजर आए। उन्होंने ये भी कहा कि नेता जी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
… और पढ़ें