शिवसेना (Shivsena) ने मुंगेर (Munger) की घटना को लेकर सामना (Samna) के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है। संपादकीय में लिखा है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों में जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए वहां कानून का राज बचा है क्या? उन्होंने कहा कि मुंगेर की घटना सीधा हिंदुत्वा पर हमला है। सरकार इस पर जल्द से कार्यवाई करनी चाहिये।#sanjayraut #samna #mungercase