Umesh Pal Case: घायल सिपाही राघवेंद्र सिंह शहीद, प्रशासन पर क्या बोले Shivpal Yadav Vs Brajesh Pathak

प्रयागराज(prayagraj): उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के अधिकारियों ने बुधवार को प्रयागराज(prayagraj) में एक दो मंजिला घर को ध्वस्त कर दिया, जहां माफिया से नेता बने अतीक अहमद(atiq ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन(shaista parveen) किराए पर रहती थी, एक सनसनीखेज अपराध गाथा में एक और मोड़ आया, जिसमें एक दिनदहाड़े हत्या और एक एक सप्ताह के अंतराल में विवादास्पद मुठभेड़.