Govinda on Divorce Rumors: हाल ही में गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें आई थीं। लेकिन दोनों ने इन अफवाहों को झूठा बताया और फिर एक साथ पब्लिक में दिखाई दिए। अब शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में गोविंदा ने अपनी पत्नी के बारे में खुलकर बात की। गोविंदा ने प्यार से कहा, “वो खुद एक बच्ची है। मेरे बच्चे मेरी पत्नी को ऐसे संभालते हैं जैसे वो कोई बच्चा हो। सुनीता एक बच्चे की तरह है, लेकिन जितनी ज़िम्मेदारी उस पर डाली गई थी, उसने घर बहुत अच्छे से संभाला, क्योंकि वो जैसी है वैसी ही अच्छी है। वो एक ईमानदार बच्ची है। उसकी बातें कभी गलत नहीं होतीं, बस वो कभी-कभी वो बातें कह देती है जो नहीं कहनी चाहिए।