Bengal Panchayat Election : टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा(shatrughan sinha) ने बागडोगरा में मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधाटीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा(shatrughan sinha tmc) ने कहा- बंगाल(bengal panchayat election) और खासकर की आसनसोल में जितने त्योहार मनाए जाते हैं वो शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाते हैं। ये NDA और बीजेपी(BJP) की सरकार दो दिलों में जो दीवार पैदा करने की कोशिश कर रही है ये नहीं होना चाहिए..ये गलत है। अब जनता भी समझ चुकी है कि अचानक महिला आरक्षण बिल आप (बीजेपी) पास करा नहीं सकते। आपको 9 साल तक याद नहीं आया लेकिन अचानक चुनाव के समय आप समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं । जनता समझती है कि आप बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान हटाने के लिए ये सब कर रहे हैं। आने वाले समय देखिएगा कि जबरदस्त क्रांति होगी.. शांतिपूर्ण तरीके से देश में बदलाव होगा और ममता जी देश में गेम चेंजर बनकर…
