Shatrughan Sinha Birthday Special: खलनायक से नायक और फिर जननायक….शत्रुघ्न सिन्हा की दमदार आवाज़, बेबाक अंदाज़ और रौबिला व्यक्तित्व हमेशा ही उनके चाहने वालों को कायल कर जाता है। चेहरे पर चार दाग हैं, मगर ये चारों दा़ग़ मिलकर भी ना तो फिल्मों में शत्रुघ्न सिन्हा की कामयाबी को रोक पाए और ना ही सार्वजनिक जीवन में उन्हें सबका चहेता बनने की राह में रोड़ा अटका पाए…जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं कि कैसे मिले शत्रुघ्न सिन्हा को ये दाग#ShatrughanSinha #BollywoodNews