G20 Summit 2023: 9 और 10 तारीख को देश में (G20 Summit) विश्व भर के शक्तिशाली नेता आए और हर तरफ भारत की लीडरशिप और मेजबानी की तारीफ हुई। हम जानेंगे उस शख्स के बारे में जिसका इस सफलता के पीछे हाथ है। जी 20 (G20) के शेरपा अमिताभ कांत (Sherpa Amitabh Kant) को पिछले साल जुलाई में नियुक्त किया गया था।