Shahrukh Khan Heatstroke: देश में इस समय हीटवेब (heat waves) का सितम जारी है…राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, यूपी.,.हिमाचल…दिल्ली और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लगातार पारा 43 के पार जाता जा रहा है…ऐसे में कई लोगों को हीटस्ट्रोक (heat stroke) का सामना भी करना पड़ रहा है… यहां तक कि शाहरुख खान (shah rukh khan) को ऐसा हीटस्ट्रोक (heat stroke) आया है कि उन्हे अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा..तो अब आप सोचिए जब इतने बड़े स्टार…जिनका ख्याल रखने के लिए बहुत लोग है… उनको जब हीटस्ट्रोक (heat stroke symptoms) आ सकता है…तो अपको भी किसी दिन हीटस्ट्रोक का सामना करना पड़ सकता है.. तो क्या है ये हीटस्ट्रोक (heat stroke) और गर्मियों में इससे कैसे करें बचाव …चलिए जानते हैं..