धुंध से नेशनल हाइवे पर टकराई 40 गाड़ियां, 3 की मौत

घरौंडा के कोहंड गांव के नजदीक नेशनल हाईवे नंबर-1 पर कोहरे के कारण एक के बाद एक करीब 40 गाड़ियां भिड़ गई। जिसमें एक कार सवार अौर दो बािक सवार की मौके पर ही मौत हो गई अौर करीब 24 लोग घायल हो गए। यह हादसा सोमवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को करनाल, घरौंडा अौर पानीपत ते अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया है।