सानिया मिर्जा पर 20 लाख की सर्विस टैक्स चोरी का आरोप; समन जारी

टैनिस स्टार सानिया मिर्जा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें टैक्स भुगतान नहीं करने के मामले में समन जारी किया है। हैदराबाद के सर्विस टैक्स ऑफिस के प्रधान आयुक्त ने 6 फरवरी को सानिया मिर्जा को यह समन जारी किया और उन्हें या फिर उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को पेश होने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया के खिलाफ 20 लाख

रुपए की टैक्स चोरी का मामला बना है। नोटिस में कहा गया है कि “वित्त कानून, 1994 के प्रावधावनों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर..भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है। मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या..और दस्तावेज हैं।”

और पढ़ें