Turkey में 7.8 rector scale के earthquake ने Seria में भी भारी तबाही मचाई, Delhi MCD Election

तुर्की (turkey) में भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं । रिक्टर पैमाने (rector scale) पर इसकी तीव्रता 7.8 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप (Gaziantep) के पास बताया जा रहा है। शक्तिशाली भूकंप के कारण तुर्की में भारी तबाही की आशंका जताई गई है। कई इमारतें (buildings) गिरने से अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States

Geological Survey)के मुताबिक भूकंप जमीन से करीब 24.1 किलोमीटर की की गहराई पर आया है। इसका केंद्र तुर्की के गाजियांटेप प्रांत के नूरदागी से 23 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किमी अंदर बताई गई है। रिपोर्ट (report) में कहा गया है कि इस क्षेत्र के कई प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और कई इमारतों को गिरा दिया गया।

और पढ़ें