यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey)के मुताबिक भूकंप जमीन से करीब 24.1 किलोमीटर की की गहराई पर आया है। इसका केंद्र तुर्की के गाजियांटेप प्रांत के नूरदागी से 23 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया।