अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी और भरोसेमंद सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया है। इसके साथ ही गोर को दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी भी दी गई है। यह घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर की। सर्जियो गोर इस समय व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के डायरेक्टर हैं और ट्रंप के अनुसार, जब तक अमेरिकी सीनेट उनकी नियुक्ति की पुष्टि नहीं कर देती, वे अपनी मौजूदा भूमिका में बने रहेंगे। ट्रंप ने गोर को “पुराना दोस्त” बताते हुए कहा कि उन्होंने उनके राष्ट्रपति अभियानों में अहम भूमिका निभाई है, उनकी किताबें प्रकाशित की हैं और बड़े स्तर पर राजनीतिक फंडिंग संगठनों का संचालन किया है। ट्रंप ने यह भी कहा कि गोर जैसे भरोसेमंद व्यक्ति को ही वह भारत जैसे महत्वपूर्ण देश में भेजना चाहते हैं ताकि उनकी विदेश नीति को मज़बूती से आगे बढ़ाया जा सके।
